'बीफ फेस्ट' में शामिल होने पर IIT मद्रास के छात्र की पिटाई

केरल के बाद मद्रास आईआईटी कैंपस में बीफ पार्टी के बाद बवाल मचना शुरू हो गया है. बीफ पार्टी में शामिल एक छात्र की कुछ छात्रों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. 50 से अधिक छात्रों ने इस बीफ पार्टी में शिरकत की थी.