आईआईटी-जेईई टॉपर चित्रांग हैं खाना बनाने के शौकीन

राजस्थान के उदयपुर के 17 साल के चित्रांग मुर्डिया ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा के नतीजे में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उसे कुल 360 अंकों में से 334 अंक हासिल हुए हैं। चित्रांग के पिता व्यवसायी हैं और वह भी आईआईटी से पढ़ाई कर चुके हैं।