कांग्रेस पार्टी की तरफ से अध्यादेश पर समर्थन की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने रविवार को ऐलान किया कि विपक्षी दलों की बैठक में वो हिस्सा लेगी. एनडीटीवी ने आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से बात की. उन्होंने कहा कि यह अध्यादेश न सिर्फ दिल्ली के लिए बल्कि पूरे देश के लिए खतरा है. विपक्षी एकता को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह 1977 में एकता बनी थी अगर वैसी एकता बनती है तो जरूर जीत मिलेगी.