भारत किसी का है, तो द्रविड़ और आदिवासी लोगों का है : बोले असदुद्दीन ओवैसी

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि चार किस्म का माइग्रेशन हुआ़. इनमें अफ्रीका से, इरान से , तीसरा मध्य एशिया से  और चौथा पूर्वी एशिया से हुआ. ये चार आए तो भारत बना. उन्होंने रैली को संबोधित हुए कहा कि मेरा भी नहीं है भारत, न उद्धव ठाकरे का है. न ओवैसी का है, न मोदी का है और न शाह का है. भारत किसी का है तो द्रविड़ और आदिवासी लोगों का है.  (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो