"हिन्‍दू को हिन्‍दू रहना है तो भारत को अखंड बनाना होगा": आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत | Read

  • 1:23
  • प्रकाशित: नवम्बर 28, 2021
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिन्‍दू के बिना भारत नहीं है और भारत के बिना हिन्‍दू नहीं. उन्‍होंने ग्‍वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत टूटा, पाकिस्‍तान हुआ क्‍योंकि हम इस भाव को भूल गए कि हम हिन्‍दू हैं. वहां के मुसलमान भी भूल गए. खुद को हिन्‍दू मानने वालों की पहले ताकत कम हुई, फिर संख्‍या कम हुई. इसीलिए पाकिस्‍तान भारत नहीं रहा. आगे उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दू और भारत अलग नहीं हो सकते. भारत को भारत रहना है तो भारत को हिन्‍दू रहना होगा. हिन्‍दू को हिन्‍दू रहना है तो भारत को अखंड बनाना पड़ेगा.

संबंधित वीडियो