कर्ज़ में डूबे IDBI बैंक में सरकार अपनी हिस्सेदारी 50 फीसदी से कम करने जा रही है. इस सिलसिले में सरकार का एक प्रस्ताव बैंक को मिल चुका है. जानकारी के मुताबिक IDBI का 51% तक हिस्सा LIC ख़रीदने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय कैबिनेट ने इससे जुड़ा प्रस्ताव पास कर दिया है और IDBI ने स्टॉक एक्सचेंज को ये जानकारी दे दी है. इसके बाद सरकार का हिस्सा इस कंपनी में 50 फीसदी से कम हो जाएगा और मैनेजमेंट कंट्रोल भी उसके हाथ में नहीं रहेगा. मैनेजमेंट कंट्रोल LIC के हाथों में चला जाएगा. यानी इस अधिग्रहण के बाद IDBI बैंक LIC की ही एक कंपनी बन जाएगी. सूत्रों के मुताबिक इस हिस्सेदारी के लिए LIC क़रीब 13 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करेगी. अभी IDBI में LIC का क़रीब 8% हिस्सा है.