Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान को रावलपिंडी में हुए दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी है. इसके बाद से ही पाकिस्तानी टीम दिग्गजों के निशाने पर हैं. वहीं अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है और उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में छह अंक काट लिए गए हैं. रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान के छह अंक काटे गए हैं. शान मसूद की अगुवाई वाली टीम को मैच के दौरान निर्धारित समय से छह ओवर पीछे थी, जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने छह अंक काटने का फैसला किया. मसूद ने अपने अपराध को स्वीकार किया है, जिसके बाद पाकिस्तान को मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना भी झेलना पड़ा है. दूसरी ओर, बांग्लादेश को भी धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया और उन्हें तीन डब्ल्यूटीसी अंक गंवाने पड़े और उनसे मैच फीस का 15 प्रतिशत काटा गया है.