VIDEO: रूसी एयर शो में आकर्षण का केंद्र बना भारतीय 'पीकॉक', देखते रह गए लोग

  • 2:09
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2021
एक मोर शायद ही कभी लोगों को बिना अपनी ओर आकर्षित किए हुए छोड़ता हो खासकर तब जब वह अपने पंखों को फैला ले. बिल्कुल, इसी तरह भारतीय वायु सेना की हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम सारंग ने रूस के ज़ुकोवस्की में हाल ही में संपन्न अंतरराष्ट्रीय विमानन और अंतरिक्ष शो में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. सारंग भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर का संस्कृत नाम है. रूस में अपने चार ध्रुव हेलीकॉप्टर लेकर उतरी सारंग टीम ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.