पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी कमर तोड़ दी है. भारतीय वायुसेना (indian air force) ने पीओके के आतंकी कैंप पर सोमवार देर रात (Air strike on Terrorist Camp) हवाई हमला किया और उसके सारे कैम्पों को तबाह कर दिया. सरकारी सूत्रों के अनुसार वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई में करीब 300 आतंकवादी मारे गए हैं और इसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर का बहनोई यूसुफ अज़हर भी मारा गया है जो यह कैंप चला रहा था. भारतीय वायुसेना को इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में 12 मिराज फाइटर जेट का सहारा लेना पड़ा. इतना ही नहीं, करीब 1000 किलो बम भी बरसाए गए.
वहीं, देवरिया के विजय मौर्या ने पुलवामा से गुजरते समय अपने पत्नी को फोन किया गया था, लेकिन कुछ देर बाद ही बस के पास हुए धमाके में वह शहीद हुए थे. अब जब भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया तो शहीद का परिवार इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.