"मैं महाराष्ट्र का CM बनना चाहता हूं..": शरद पवार के खिलाफ 'शक्ति प्रदर्शन' के दौरान अजित पवार

  • 43:08
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2023
 महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार का दिन शक्ति प्रदर्शन का दिन रहा. टूट के बाद दो गुट में बंटे NCP ने अपनी ताकत दिखाने के लिए दो अलग-अलग बैठक बुलाई. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने MET बांद्रा में तो शरद पवार ने वाईबी चव्हाण सभागार में पार्टी के सभी सदस्यों की बैठक बुलाई. अजित पवार गुट ने दावा किया कि पार्टी के अधिकतर विधायक उनके साथ हैं. सभा को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि मेरी दिल से इच्छा थी कि पार्टी आगे बढ़े.

संबंधित वीडियो