रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बयान दिया है कि 'जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फ़ारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती की नज़रबंदी को ख़त्म करने के लिए प्रार्थना करता हूं.' साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद कर रहे हैं कि वे कश्मीर के हालात को सामान्य बनाने में योगदान देंगे. एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कश्मीर शांतिपूर्ण रहा है. स्थिति में तेज़ी से सुधार हो रहा है. सुधार के साथ नज़रबंदी से नेताओं की रिहाई को भी अंतिम रूप दिया जाएगा. सरकार ने किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया है.