Bareilly Violence Row: बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद को लेकर हिंसा भड़क उठी। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर - इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन के ऐलान के बाद भारी भीड़ इस्लामिया ग्राउंड पर जुटी। भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया और फायरिंग की घटना भी सामने आई। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल कर स्थिति को नियंत्रित किया। 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें मौलाना तौकीर रजा भी शामिल हैं।