मैंने परिवार की वजह से हॉकी को चुना, बोलीं गोलकीपर सविता पूनिया

  • 1:54
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2021
ओलंपिक (Tokyo Olympic) में बेहतर प्रदर्शन दिखाने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) के खिलाड़ियों NDTV के साथ संवाद किया. गोलकीपर सविता पूनिया (Goal keeper Savita Punia) ने कहा, मैं अपने परिवार के सहयोग की वजह से हॉकी टीम में आई. हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने हमेशा टीम गेम को ऊपर रखा. साथी खिलाड़ियों ने भी कप्तान पर बोझ नहीं पड़ने दिया. लेकिन क्रिकेट के साथ हॉकी की तुलना गलत है, हम काफी घुलमिल कर और परिवार की तरह रहते हैं.

संबंधित वीडियो