IAS कैडर सर्विस रूल में प्रस्तावित संशोधन पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) के सेक्रेटरी अपूर्व चंद्रा ने कहा कि संशोधन की जरूरत इसलिए है क्योंकि हम एक फेडरल स्ट्रक्चर में सरकार चलाते हैं. केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारें चलाना ज़रूरी हैं. अगर केंद्र सरकार के पास अधिकारी नहीं होंगे तो केंद्र सरकार कैसे चलेगी? हमारे फेडरल स्ट्रक्चर में निहित है कि IAS, IPS अधिकारी 40% केंद्र में और बाकी राज्य शासन में काम करेंगे. हालांकि अभी का हाल है कि 40% की जगह 18% अधिकारी ही केंद्र के पास रह गए हैं. IAS कैडर सर्विस रूल में प्रस्तावित संशोधन पर सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा से हमारे सहयोगी परिमल कुमार की खास बातचीत...