"मैं यहां जीतने आई हूं": सुपर मॉम दीपिका पल्‍लीकल ने NDTV से कहा 

  • 3:05
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2022
भारतीय स्‍क्‍वॉश लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. स्‍कवॉश खिलाड़ी दीपिका पल्‍लीकल ने कहा कि मां बनने के बाद उनका लक्ष्‍य वापस आना और देश के लिए खेलना था. कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स बड़ा लक्ष्‍य हैं और मैं खुश हूं कि सभी चीजों ने काम किया. हमारे सहयोगी विमल मोहन के साथ बातचीत में उन्‍होंने कहा कि मैं यहां पर जीतने के लिए आई हूं.