हैदराबाद : नेहरू जूलॉजिकल पार्क में जानवरों के लिए विशेष व्यवस्था

  • 2:28
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2021
तापमान बढ़ने के साथ नेहरू जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों ने जानवरों को गर्मी से निजात दिलाने लिए पानी के छिड़काव और डेजर्ट कूलर का विशेष इंतजाम किया है. पार्क के अधिकारी एस दवि ने बताया कि 'हमने 50 कूलर की व्यवस्था की है और साथ में ही बाड़ों को घास से ढक दिया है. इसके साथ ही हम जानवरों को मौसमी फल खिला रहे हैं.'

संबंधित वीडियो