हैदराबाद : कलाकरों ने 1000 साल पुराने सागौन के लट्ठे से बनाई शानदार मूर्ती, राम मंदिर के लिए भी कर रहे काम

  • 2:46
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2023
एक विशाल, 1000 साल से अधिक पुराना सागौन का लट्ठा, अब एक अनूठी आदिशेष सायन श्री महा विष्णु की नक्काशी  में परिवर्तित हो गया है. ये मूर्ती हैदराबाद में बहुत रुचि आकर्षित कर रहा है. इसे 100 साल पुरानी कंपनी द्वारा कमीशन किया गया था, जिसने तेलंगाना के यदाद्री मंदिर को प्रभावशाली मुख्य दरवाजे और लकड़ी की आपूर्ति की थी. उन्होंने नए भारतीय संसद भवन में भी योगदान दिया था और उन्हें अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के लिए काम करने के लिए कमीशन दिया गया था. देखें उमा सुधीर की स्पेशल रिपोर्ट. 

संबंधित वीडियो