सैकड़ों ओलिव रिडले समुद्री कछुए बुधवार को ओडिशा के रुशिकुल्या समुद्र तट पर रेत में दबे अपने घोंसलों से अंडे से निकलने के बाद समुद्र में चले गए. ओलिव रिडले समुद्री कछुए दुनिया में पाए जाने वाले सभी समुद्री कछुओं में सबसे छोटे और सबसे प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले कछुए हैं.
(Video Credit: ANI)