महाराष्ट्र की सियासत लगातार उलझती जा रही है. एक तरफ जहां उद्धव ठाकरे के खेमें की तरफ से कहा जा रहा है कि बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल कोई और नहीं कर सकता है. वहीं अब एकनाथ शिंदे के गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एकनाथ शिंदे ने याचिका में कहा है कि डिप्टी स्पीकर सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.