भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को एक ही लफ्ज बहुत सही बयान करता है वह है जटिल या उलझा हुआ और इसकी जड़ जो है वह पाकिस्तान की वजूद में ही है यानी भारत से अलग होकर जिस तरह से पाकिस्तान बना, वह सारे फसाद की जड़ है और दोनों के रिश्तों में उतार-चढ़ाव लगातार ही होता रहा है.