कोरोना वायरस की रोकथाम के जितने उपाय किये जा रहे हैं, उतनी ही रफ्तार से कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. पहली के बाद दूसरी ज्यादा भयावह लहर और अब वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने तीसरी लहर के खतरे के बारे में भी चेताया है. इस दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था में कितनी कमी है इस लहर ने दिखा दिया. जब अस्पताल ऑक्सीजन के लिए अपील करने लगे. तमाम सरकारी और सामाजिक इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ राहत की भी खबर है. कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की इमरजेंसी जिस तरह से बढ़ी थी, उसमें दिल्ली में कुछ मामूली राहत दिखाई दी है.