हम भारत के लोग : गहनों के बाद दिल्ली में गमले भी सुरक्षित नहीं

  • 12:22
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2023
जी-20 के खत्म होने के दो हफ्ते के अंदर ही दिल्ली की सजावट में लगाये गये गमले गायब होने शुरु हो गये हैं. कोई भी सरकारी एजेंसी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं कि गमले की सुरक्षा कौन करेगा? जिस भारत मंडपम में दुनिया के 20 सबसे बड़े राष्ट्रप्रमुख मिले थे, उसी प्रगति मैदान के सामने से गमले धीरे-धीरे करके गायब हो रहे हैं। दिल्ली की ये समस्या आज की नहीं, कई बार इसी तरीके से दिल्ली शर्मसार हो चुकी है.. सुनिये दिल्ली के जानकारों से कुछ दिल्ली-वालों की करतूतों के बारे में -

संबंधित वीडियो