मुंबई की जूहू चौपाटी पर नजर आई जबरदस्‍त भीड़, न सोशल डिस्‍टेंसिंग और न ही दिखे मास्‍क

  • 0:26
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2021
मुंबई में जुहू चौपाटी पर क्रिसमस के मौके पर जबरदस्‍त भीड़ देखी गई. जुहू चौपाटी पर इस दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती देखी गई. लोगों ने ना ही सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्‍क लगाया. कुछ लोग बिना मास्‍क के भी यहां पर नजर आए. यह हाल तब है जब महाराष्‍ट्र में कोरोना और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए जमावड़े पर रोक लगाई गई है.

संबंधित वीडियो