आप किस तरह से योगदान दे सकते हैं यह अहम है : राजू चड्ढा

  • 1:59
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2020
NDTV और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने एक अभियान 'दिल से सेवा' #DilSeSewa की शुरुआत की है. कोरोना महामारी के समय में सिख समुदाय जरूरतमंदों की मदद करने में जुटा हुआ है. उनके द्वारा की गई सेवा एक मिसाल है सामुदायिक भावना की. आइए इस अभियान से जुड़िए और जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने, भूख मिटाने में मदद कीजिए. भूखे लोगों को भोजन कराने और लंगर में योगदान करने के लिए NDTV पर दो घंटे का विशेष टेलीथॉन कार्यक्रम. कार्यक्रम में राजू चड्ढा ने कहा कि आपके पास क्या है इस बात से फर्क नहीं पड़ता है. फर्क इस बात से पड़ता है कि आप क्या देते हैं.

संबंधित वीडियो