सर्वे में शामिल युवाओं से कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन क्लासेस और ऑनलाइन स्टडी के दौरान हुई दिक्कतों को लेकर सवाल किए गए थे. इनमें से 39 फीसदी युवाओं ने खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी को एक बड़ी समस्या बताया. वहीं, 80 फीसदी युवाओं ने माना कि कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई करने में दिक्कत आई थी. जबकि 5 फीसदी युवाओं ने माना कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं आई.