Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पहले आठ अप्रैल और फिर 11 अप्रैल को हिंसा की ऐसी आग फैली जिसमें कई घर स्वाहा हो गये। आज मुर्शिदाबाद के 800 घरों में ताला लगा है। वो महज घर नहीं जले हैं, लोगों के सारे सपने जल गए हैं।