रंगों का पर्व यानि होली के आने में बस कुछ दिन और बाकी है. ऐसे में बाजार, पिचकारी, रंग और गुलाल से सज गए हैं. घरों में पापड़ और चिप्स बनने की तैयारियों ने और जोर पकड़ लिया है. वहीं, मॉल्स और ई कॉमर्स साइट पर एक्साइटिंग होली सेल्स भी शुरू कर दी गई हैं. हर तरफ बस होली का उत्साह है. इस बार होली 25 मार्च यानि के मंडे को पड़ रही है, इस हिसाब से आपको एक लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है. ऐसे में अगर आप होली का त्योहार कुछ खास तरीके से मनाना चाहते हैं, तो आप मथुरा-वृंदावन जा सकते हैं. यहां पर होली खेलने देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भारी संख्या में लोग इस पर्व में शामिल होने आते हैं. फिर चलिए जान लेते हैं आप दिल्ली से मथुरा वृंदावन कैसे जाएं वहां, जाकर क्या घूमें और कहां पर होली खेलें.