बुधवार सुबह सुबह एक खबर आयी की देश के top most gangster और आतंकी गोल्डी को मार दिया गया है । लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसियों के सूत्र ने इस खबर का खंडन किया है । यानि की गोल्डी जिंदा है । तो आखिर गोल्डी की मौत की अफवाह कैसे फैली दरअसल, बुधवार की सुबह कई social media platform पर लगातार ये खबर आयी की गोल्डी को America के California में मार दिया गया है । इसके बाद दूसरी खबर आयी की उसकी हत्या कनाडा में हुई है । और लगातार ये खबर आग की तरह दी गयी और कई अखबारों और news agencies में ये खबर दिखाई दी । इसके बाद जो अमेरिकी police है उसके हवाले से ये कहा गया की California के Franco में ये shoot out हुआ है जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी है । आखिर क्या है ये पूरा मामला, जानें इस रिपोर्ट में