हमलोग : कितने रियल होते हैं रियलिटी शो?

  • 35:04
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2017
हमलोग की इस कड़ी में बात हो रही है रियलिटी शो की कि आखिर ये कितने रियल होते हैं. भारतीय टेलीविजन पर रियलिटी शो की रेटिंग बहुत ऊपर है और वही सबसे ज्‍यादा बिक भी रहे हैं. इसके पीछे की वजह महीनों और सालों तक चलने वाले सास-बहू के सीरियल भी हैं जिनसे शायद दर्शक ऊब जाते हैं. दूसरी ओर कम समय में शोहरत पाने का भी यह एक जरिया हैं. तो आखिर कितने रियल होते हैं ये रियलिटी शो...