US China Tariff War: अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनिया भर में मची खलबली के बीच बुधवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो बड़े ऐलान किए. पहला ऐलान चीन के साथ जारी टैरिफ वॉर को और तेज करने की. जिसके तहत अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है. जबकि ट्रंप का दूसरा बड़ा ऐलान सहयोगी देशों के ट्रैरिफ पर 90 दिन की रोक का है. #trumptariffs #trumptariffwar #trump #trumpnews #tarrifs #tarrif #xijingping #donaldtrump #america #usa #india #latestnewsinhindi #ndtvindia #ndtv