बीते 01 अक्टूबर को देर रात इजरायल पर भीषण हमला हुआ था जिसके बाद से पूरे विश्व में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है. ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी. ईरानी सेना के हमले के बाद से इजरायल में दहशत फ़ैल गयी है. इस हमले के बाद ईरान-इजरायल युद्ध ने विकराल रूप ले लिया है. इजरायल और ईरान के बीच छिड़े इस इस युद्ध के तनाव का प्रभाव भारत समेत पूरे विश्व में दिखने लगा है. भारत में शेयर बाज़ार और कच्चे तेल की कीमतों पर बुरा असर पड़ा है और लगातार भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. इंफोमेरिक्स के मुख्य अर्थशास्त्री मनोरंजन शर्मा ने भारत पर पड़ रहे युद्ध के दुष्प्रभाव को लेकर क्या कुछ कहा , सुनिए...