मुंबई में पंजाब महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के करीब 15 लाख खाता धारक सड़को पर उतरे हुए हैं. ये एक मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक हैं. अनियमितताएं सामने आने पर आरबीआई ने आदेश दिया कि खाताधारक अपने अकाउंट से 6 महिने में सिर्फ 25000 निकाल सकते है. हालांकी इससे पहले तो सिर्फ 1000 रुपये की अनुमति दी गई थी जिस पर बहुत हंगामा हुआ था. तो प्रभावित 15 लाख परिवार गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. लोगो की जीवन भर की कमाई गायब हो गई है. कोई उधार ले रहा है तो कोई गहने बेच कर गुजर बसर करने को मजबूर है. इन लोगों में बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा नुपुर अलंकार भी शामिल हैं.