PM Modi In Paris Ai Summit: पेरिस में आयोजित AI समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Artificial Intelligence (AI) को लेकर एक नई दृष्टि पेश की। उन्होंने AI को इस सदी के लिए 'मानवता का कोड' बताया और दुनिया के 90 देशों को संबोधित करते हुए कहा कि AI में डरने जैसा कुछ नहीं है। PM मोदी ने जोर देकर कहा कि AI न केवल तकनीकी प्रगति का साधन है, बल्कि यह बड़ी संख्या में रोजगार भी पैदा करेगा