Criminals' Drones की 'कुंडली' कैसे निकालती है UP Police? High-Tech Forensic lab के अंदर की तस्वीरें

  • 24:08
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2025

 

उत्तर प्रदेश पुलिस कैसे बन रही है हाई-टेक? लखनऊ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में भविष्य की चुनौतियों, जैसे साइबर क्राइम, डीपफेक और AI पर मंथन हो रहा है। हमारी इस खास रिपोर्ट में देखिए उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (UPSIFS) की अत्याधुनिक ड्रोन लैब, जहां ड्रोन साइंटिस्ट मिलिंद राज बता रहे हैं कि कैसे भविष्य में पुलिसिंग पूरी तरह बदल जाएगी।