Shahbaz Sharif के प्यादे को कैसे United Nations में भारत ने बुरी तरह धो दिया? | Pakistan

अमेरिका और पाकिस्तान की जो भारत पर उंगली उठा रहे हैं. लेकिन ये भूल जा रहे हैं कि जिनके अपने घर शीशे के होते है वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते और उनके घरों पर तो बिल्कुल नहीं जो लोहे के बने हों मसला दरअसल ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन राष्ट्रपति चुनाव में खुद को चमकाने के लिए कह रहे हैं कि भारत अच्छा नहीं बल्कि वो अच्छे हैं.वहीं पाकिस्तान तो अपने पुराने खटराग से बाहर आ ही नहीं पाता है। लेकिन संयुक्त राष्ट्र में भारत पर छींटाकशी उसको महंगी पड़ गई।

संबंधित वीडियो