शरद पवार के गढ़ बारामती में अंतरराष्ट्रीय स्तर के औद्योगीकरण के ज़रिए पैदा हुए रोज़गार ने लोगों को एनसीपी का वफ़ादार बनाया है. इस रिपोर्ट में देखें कैसे इस तालुक़ा में बना टेक्सटाइल पार्क ग्रामीण महिलाओं को फ़ायदा पहुंचा रहा है और कैसे इस कारण पवार घर-घर का हिस्सा बन गए हैं.