India Pakistan Tension के बीच Afghanistan ने कैसे दिया भारत का साथ? | NDTV Xplainer

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के समकालीन इतिहास में 7 से लेकर 10 मई 2025 यानी ये चार दिन हमेशा याद किए जाएंगे. आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर भारत की बड़ी सैनिक, रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक जीत के तौर पर सिर्फ़ 25 मिनट के अंदर पाकिस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं रहा जो भारत की मार से बचा रह गया हो. इस दौरान पाकिस्तान को एक गुमचोट तो ऐसी लगी है कि न उससे बताए बन रहा है और न पचाए लिहाज़ा पाकिस्तान के सामने प्रोपेगैंडा वॉर के अलावा कोई चारा नहीं रहा. यहां तक कि भारत के सटीक हमलों से बिफ़रे पाकिस्तान ने एक बार ये तक फैलाने की कोशिश की कि भारत ने एक मिसाइल अफ़ग़ानिस्तान में भी दागी है.

संबंधित वीडियो