वैश्विक आतंकवादी संगठन आईएस-आईएस के लोगों को विकास की प्रक्रिया से बाहर रखने और देश भर में हो रही लिंचिंग घटनाओं को नोटबंदी से जोड़ कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विवादों में आ गए हैं. राहुल ने ये बयान विदेशी धरती पर दिए इस लिहाज से और ज्यादा विवाद हो रहा है. जर्मनी में दिए राहुल गांधी के इन बयानों का तीखा विरोध भी शुरू हो गया. बीजेपी ने राहुल गांधी के इन बयानों को धमकी बताते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है.