भारत-नेपाल बॉर्डर पर बवाल ने रक्सौल, बिहार के व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। नेपाल में हिंसा और बॉर्डर बंद होने से भारतीय कारोबारियों के बिज़नेस पर ताला लग गया है। माल अटक गया, बाजार सूने हो गए और करोड़ों का नुकसान हो चुका है। आख़िर नेपाल का ये बवाल कैसे भारतीय बाज़ारों को बर्बाद कर रहा है? रक्सौल की सड़कों पर पसरे सन्नाटे की पूरी कहानी जानिए इस रिपोर्ट में।