हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में भारत आ रहे एक कार्गो जहाज को हाइजैक किया
प्रकाशित: नवम्बर 21, 2023 12:34 AM IST | अवधि: 3:36
Share
इजरायल-हमास जंग में अब हूती विद्रोही भी इस लड़ाई में उतर आए हैं. लाल सागर में भारत आ रहा एक कार्गो जहाज हाइजैक हो गया है. इस जहाज के अगवा होने के साथ 45 दिन से चल रहे इजरायल हमास युद्ध में एक नया मोर्चा खुलने का अंदेशा है.