Housing Society Crisis: भारत के शीर्ष 9 शहरों में आवास संकट गहराता जा रहा है! प्रॉपर्टी एनालिटिक्स फर्म प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के अनुसार, 1 करोड़ से कम कीमत वाले घरों की सप्लाई में 36% की भारी गिरावट आई है। मुंबई और हैदराबाद में स्थिति विशेष रूप से गंभीर है, जहां इस श्रेणी के घरों की आपूर्ति में क्रमशः 60% और 69% की कमी आई है।