JEE (मेन) परीक्षा का पहला दिन आज पूरा हुआ. देश के सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना महामारी के चलते विशेष इंतजाम किए गए हैं. केंद्रों पर परीक्षा से पहले छात्रों का तापमान चेक किया गया. छात्रों को ग्लव्स और मास्क दिए गए. कई राज्यों में छात्रों को आने-जाने के लिए निःशुल्क यातायात सेवाएं भी मुहैया कराई गईं. JEE की परीक्षा 6 सितंबर तक चलेगी. बता दें कि विपक्षी दल JEE-NEET परीक्षा का विरोध कर रहे हैं.