पश्चिम बंगाल में मुख्य सचिव अलपन बंधोपाध्याय को अब ममता बनर्जी का विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया है. वे अब तक बंगाल के मुख्य सचिव थे. उन्हें केंद्र ने वापस बुला लिया था जिसका ममता बनर्जी ने जमकर विरोध किया था. अब सरकारी सूत्रों का कहना है कि अलपन बंधोपाध्याय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है और उन पर कार्रवाई होगी. वहीं हरिकृष्ण द्विवेदी पश्चिम बंगाल के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं.