"जी-20 के बाद उम्मीद है दूसरे देश कश्मीर में यात्रा प्रतिबंध हटा देंगे": NDTV से बोले LG मनोज सिन्हा

  • 2:06
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2023
NDTV से एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत में जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि श्रीनगर में जी-20 समिट के बाद उम्मीद है कि दूसरे देश यात्रा प्रतिबंध हटा देंगे. उन्होंने कहा, "श्रीनगर में जी-20 का आयोजन एक बड़ी चुनौती थी. पहली बार शायद हम कोई इंटरनेशनल समिट कर रहे थे. मुझे खुशी इस बात की है कि जो भी डेलीगेट्स आए, वो अच्छी यादें लेकर के गए हैं. डेलिगेट्स ने अपने-अपने देशों में जाकर श्रीनगर में हुए जी-20 समिट की तारीफ भी की है. आपको मालूम है कि 32 साल से कश्मीर की स्थिति के कारण दुनिया के देशों ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर रखी है. उम्मीद है कि कश्मीर की बदलती तस्वीर को देखने के बाद वो यात्रा प्रतिबंध हटा देंगे." देखिए India@76 विशेष बातचीत सिर्फ NDTV पर. 
यहां देखें पूरा इंटरव्यू https://bit.ly/ManojSinhaExclusive

संबंधित वीडियो