खबरों की खबर: कांग्रेस को महामिलावट कहने वाली BJP आज खुद को क्या कहेगी?

  • 15:30
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2019
आधे से बस थोड़ा सा पहले रुकी बीजेपी ने बाद में निर्दलियों और जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का मन बनाया. इसमें गीतिका शर्मा कांड के मुख्य आरोपी गोपाल गोयल कांडा भी थे. कल उनकी एक तस्वीर चार्टर्ड प्लेन में बैठे हुए आई, इससे बीजेपी में बड़ी अंतर्कलह शुरू हो गई. उमा भारती ने तो दनादन ट्वीट कर डाले कि पार्टी को ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए. आज शाम होते-होते पासा ही पलट गया, कल अपने हाथ में सत्ता की चाबी समझ बैठे दुष्यंत चौटाला को धक्का तो लगा लेकिन आज उनकी उम्मीद फिर से जाग उठी. वह सरकार में शामिल हो सकते हैं, वहीं निर्दलीय भी अपना समर्थन बनाए हुए हैं.

संबंधित वीडियो