एक और छोटी एसयूवी लॉन्च को तैयार, नाम हौंडा BRV

  • 1:00
  • प्रकाशित: अप्रैल 23, 2016
एक और छोटी एसयूवी भारतीय बाजार में आने को तैयार है और मौजूदा बेस्टसेलर से भिड़ने को भी। जी हां, हौंडा बीआरवी की सीधी टक्कर होगी एकोस्पोर्ट और डस्टर से लेकर ब्रेज़ा तक से। कंपनी इसे अगले महीने लॉन्च करने के लिए तैयार है। बीआरवी दरअसल मोबीलियो का स्पोटी वर्ज़न है और लुक के हिसाब से भी आपको जानी पहचानी सी ही लगेगी।

संबंधित वीडियो