नागालैंड के मोन जिले में सेना के जवानों की फायरिंग में 14 लोगों की मौत के बाद तनाव बरकरार है. हालांकि 14 लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पुलिस ने 21 पैरा स्पेशल के जवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए इसे इरादतन हत्या बताया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को लेकर के संसद में बयान दिया और कहा कि सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में फिर ऐसी घटना न हो. वहीं नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने अफस्पा हटाने की मांग की है.