Holi Jumma Controversy: 52 जुमा और एक होली के नारे के पीछे क्या है सोच ? | NDTV Election Cafe

  • 32:45
  • प्रकाशित: मार्च 12, 2025

NDTV Election Cafe. 14 मार्च को होली और रमजान का दूसरा जुमा दोनों साथ पड़ रहे हैं । संभल के सीओ का बयान आया कि जुमा साल में 52 बार आता है जबकि होली साल में एक बार..जिनका रंग से धर्म भ्रष्ट होता है वो घर में रहें । इस बयान लेकर बीजेपी और दूसरी विपक्षी पार्टियों में सियासत शुरु हो गई । मंत्री रघुराज सिंह और विधायक केतकी सिंह के बयानों से विवाद बढ़ता चला गया । होली और ईद मिलकर मनाने वाले हमारे देश को क्या सियासत बांट पाएगी ? क्या त्यौहार जो एक दूसरे को जोड़ने का काम करते हैं उसकी आत्मा बची रहेगी ? क्या मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने की बात कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए है या उसके पीछे सोची समझी सियासत है ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा

संबंधित वीडियो