सुर लय और ताल की पिचकारी से व्यंगों के रंग के फुहार के साथ वाराणसी के घाट पर होली की धूम

  • 12:57
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2022
वाराणसी में शिवरात्रि के बाद से ही होली का माहौल बन जाता है. लेकिन रंगभरी एकादशी के दिन से होली जमकर खेली जाने लगती है, क्योंकि वाराणसी देश की सांस्कृतिक राजधानी भी है, लिहाजा यहां संगीत और गीतों की होली भी खेली जाती है.