हर रोज़ हिट एंड रन के भयानक मामले सामने आ रहे हैं, पुणे (Pune) में पोर्शे कार के मामले को अभी ज़्यादा दिन भी नहीं हुए और महाराष्ट्र में फिर दो नए मामले सामने आए हैं. एक पुणे से दूसरा मुंबई के वर्ली से, पुणे में तेज़ रफ़्तार कार ने 2 पुलिसवालों को टक्कर मार दी. जिसमें साधन कोली नाम के पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद आरोपी कार ड्राइवर फ़रार हो गया था लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है. वहीं वर्ली एक तेज़ रफ़्तार लग्ज़री कार ने एक पति-पत्नी को चपेट में ले लिया. पति घटना में घायल हो गया जबकि महिला की मौत हो गई. कार क़रीब आधे किलोमीटर तक महिला को घसीटकर ले गई. लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी. अब इस मामले में पुलिस ने कार चला रहे युवक मिहिर शाह के ख़िलाफ़ लुक आउट नोटिस जारी किया है. वहीं हादसे के बाद से मिहिर की मां और बहन का भी पता नहीं है. दोनों घर लॉक कर ग़ायब हैं. आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने मिहिर के पिता राजेश शाह को गिरफ़्तार किया है. राजेश शिवसेना-शिंदे गुट के नेता हैं. इसके अलावा इस मामले में हादसे के वक़्त कार में मौज़ूद ड्राइवर को भी गिरफ़्तार किया गया है. सवाल एक ही है इन महंगी गाड़ियों के आगे क्या इंसान की जान इतनी सस्ती हो गई है.